
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना संक्रमण कभी कम हो रहा है तो कभी काफी भयावह। बता दे कि राज्य में बीते 24 घंटों के अंदर यानी कि शनिवार को कोरोना के 255 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं और इसी दौरान कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई है जो कि एम्स ऋषिकेश में भर्ती था और इसी के साथ यह इस साल की कोरोना से 308 वीं मौत है।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मामले देहरादून से सामने आए हैं वहां से कोरोना के 107 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं और बता दें कि इस दौरान कोरोना की संक्रमण दर भी 9.30% रही। देहरादून के बाद नैनीताल में 50, रुद्रप्रयाग में 27, पौड़ी व उधम सिंह नगर में 15- 15, हरिद्वार में 11, अल्मोड़ा, बागेश्वर में 6-6, उत्तरकाशी और चमोली में 5-5 ,पिथौरागढ़ में 4, टिहरी व चंपावत में दो- दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान रिकवरी रेट भी बढ़कर 94.92% हो गई है। बीते 24 घंटे के अंदर 234 लोगों ने कोरोना संक्रमण से रिकवरी की है।
बता दें कि कोरोना से बचने के लिए स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 14 व 15 अगस्त को सतर्कता डोज लगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा और इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा विभाग को इन 2 दिनों में 100000 सतर्कता डोज लगाने का लक्ष्य सौंपा है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीकाकरण करवाएं।


