
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी पेपर लीक करने के मामले में पुलिस द्वारा कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस ने इस परीक्षा को लीक करने के मामले में जिस मास्टरमाइंड भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य उत्तरकाशी हाकम सिंह का हाथ था उसे पकड़ लिया है। पुलिस को कब से इस घटना के मास्टरमाइंड की तलाश थी और बीती देर शाम को इस घटना का मास्टरमाइंड हाकम सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
बता दें कि आरोपी फरार होने की फिराक में था और वह पंजाब नंबर की कार से उत्तरकाशी के अराकोट होते हुए माचल प्रदेश के सीमा में घुस कर फरार हो रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम उसे लेने के लिए देहरादून से उत्तरकाशी गई। जानकारी के मुताबिक फिलहाल उससे स्थानीय पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस मामले में एसटीएफ ने 17 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज मोरी उत्तरकाशी में तैनात व्यायाम के शिक्षक तनुज शर्मा को भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद यह सामने आया कि व्यायाम का शिक्षक भाजपा नेता का काफी करीबी विश्वासपात्र है और उसके लेनदेन के मामले भी वही देखता है।
इस मामले में बीते शनिवार की शाम को पुलिस द्वारा मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि भाजपा नेता हाकम सिंह ने ना सिर्फ यूकेएसएसएससी पेपर बल्कि इससे पहले भी कई अन्य परीक्षाओं में घोटाला किया है और कई परीक्षाओं में उसका नाम सामने आया है। जानकारी के मुताबिक उसकी प्रशासनिक अधिकारियों व सत्ताधारी नेताओं के साथ अच्छी बनती है जिसका फायदा उठाने कि वह भरपूर कोशिश करता है। इससे पहले हरिद्वार में हाकम सिंह के खिलाफ वन दरोगा की परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने के मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था मगर उसकी ऊंची पहुंच के कारण उसका नाम इस मुकदमे से हट गया।


