Almora -: जिले में कोविशील्ड की 10 हजार डोज पहुंची , नियमित टीकाकरण सुचारू

अल्मोड़ा| जिले में टीके का संकट बरकरार है| गुरुवार को भी कई केंद्रों में टीकाकरण ठप रहा| इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा| लेकिन गुरुवार देर शाम कोविशील्ड की 10 हजार डोज अल्मोड़ा पहुंची| जिसके बाद आज यानी शुक्रवार से नियमित टीकाकरण सुचारू हो जाएगा| दरअसल इन दिनों जिले में कोरोना पर वार को बूस्टर डोज का टीका लगाया जा रहा है| लेकिन बीते कई दिनों से टीके का संकट खड़ा हो गया है| जिससे कई केंद्रों में गुरुवार को भी लोगों का टीका नहीं लग सका| सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शासन ने 10,000 कोविशील्ड की डोज मिल गई है| देर शाम तक टीका पहुंचेगा|