![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में एक ही एकेडमिक कैलेंडर लागू होगा जिसके तहत विश्वविद्यालयों और उनसे संबंधित महाविद्यालयों में छात्र- छात्राओं के प्रवेश से लेकर परीक्षा शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों समेत जितने भी क्रियाकलाप होते हैं वह सब समान रूप से संचालित किए जाएंगे इस एकेडमिक कैलेंडर की व्यवस्था को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत इसी माह से लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि बीते 3 वर्षों से उच्च शिक्षा के संबंध में एक ही एकेडमिक कैलेंडर के अनुशासन में सभी विश्वविद्यालयों को बांधने में प्रदेश सरकार सफल रही हैं मगर लंबे समय तक विश्वविद्यालयों ने प्रवेश परीक्षा समेत अन्य गतिविधियों को निर्धारित तो किया लेकिन इस कैलेंडर के अनुसार कार्य करने में सभी को कठिनाई का अनुभव हुआ मगर अब इसमें सुधार कर दिया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा आगामी नए सत्र से नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी जिसमें सभी विश्वविद्यालयों में एक ही एकेडमिक कैलेंडर लागू होगा।बता दें कि नई शिक्षा नीति क्रियान्वयन समिति का गठन सरकार द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी की अध्यक्षता में किया गया है और यह समिति भी अपनी रिपोर्ट उच्च शिक्षा विभाग को सौंप चुकी हैं जिसके बाद समिति ने उच्च शिक्षा से संबंधित जितने भी सरकारी विश्वविद्यालय प्रदेश में संचालित हो रहे हैं उन सब में एक ही एकेडमिक कैलेंडर लागू करने की संस्तुति की है। इस व्यवस्था के लागू होने पर एक ही वार्षिक कैलेंडर के अनुसार विश्वविद्यालयों में छात्र छात्राओं का प्रवेश होगा इसके अलावा शैक्षिक गतिविधियां समस्या एवं वार्षिक परीक्षाएं भी सब इसी कैलेंडर के अनुसार होंगी।इस नई व्यवस्था से उच्च शिक्षा में सुधार के साथ-साथ छात्र छात्राओं को आगे उच्च शिक्षा की पढ़ाई जारी रखने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा और एक ही एकेडमिक कैलेंडर से सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षिक अनुशासन आएगा यह बात उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा कही गई है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के स्तर को सुधारने हेतु अनुश्रवण को प्रभावी बनाने में सरकार और विभाग को सहायता भी मिलेगी तथा इस व्यवस्था को नए सत्र से प्रभावी बनाया जाएगा।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)