Uttarakhand- कोरोना के मामलों में हल्की राहत….. जानिए अपने क्षेत्र के आंकड़े

देहरादून। काफी लंबे समय के बाद उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ राहत देखने को मिली है। बता दें कि प्रदेश में बीते सोमवार को कोरोना के 143 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान प्रदेश में 348 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं हालांकि चिंताजनक विषय यह है कि आजकल प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के कारण मौतें हो रही हैं। बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज की मौत भी हो गई है और सोमवार को कोरोना संक्रमण दर गिरकर 7.15 पर आ गई है।बता दें कि वर्तमान समय में राज्य में कोरोना के 1675 सक्रिय मामले हैं जिसमें सबसे अधिक 844 मामले देहरादून, 290 मामले नैनीताल एवं 169 मामले हरिद्वार में है।इसके अलावा बीते 24 घंटे के अंदर निजी एवं सरकारी लैब में की गई जांच के अनुसार सबसे अधिक मामले देहरादून से सामने आए हैं। यानी कि बीते 24 घंटे के अंदर देहरादून से 58 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा नैनीताल से 32, हरिद्वार से 14, उधम सिंह नगर 11, पौड़ी से 10, बागेश्वर व पिथौरागढ़ से 5-5, अल्मोड़ा, चंपावत तथा उत्तरकाशी से 1-1, रुद्रप्रयाग से तीन, टिहरी से 2 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। बता दें कि इस वर्ष 2022 में कोरोना संक्रमण के कारण 301 मरीजों ने अपनी जान गवाई हैं और प्रदेश में कोरोना के कुल 1,00,018 मामले सामने आए जिसमें से 94485 लोगों ने कोरोना को मात दी है।