CWG 2022:- पीवी सिंधु ने महिला एकल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन लगातार काफी अच्छा होता जा रहा है भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 5 मेडल जीते हैं जबकि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने पहली बार महिला एकल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 13 कनाडा की मिशेल को 2-0 से मात दी। इस फाइनल मुकाबले में पहले राउंड के मैच में पीवी सिंधु को मिशेल से काफी टफ फाइट मिली मगर जैसे ही मिशेल धीमी पड़ी इसका भरपूर फायदा पीवी सिंधु ने उठाया और 21-15 से जीतकर पहला गेम अपने नाम किया और दूसरे मैच में भी पीवी सिंधु ने 21-13 से जीत हासिल की जिसके बाद अंत में उन्होंने मिशेल को 2-0 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया।
बता दे कि भारतीय महिला शटलर पीवी सिंधु ने एकल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने से पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में 4 पदक भी अपने नाम कर लिए हैं। सिंधु ने वर्ष 2018 में मिक्सड इवेंट में गोल्ड जीता था जिसके बाद अब2022 में उन्होंने एकल प्रतियोगिता में गोल्ड अपने नाम किया हैं।पीवी सिंधु ने वर्ष 2016 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल, 2020 के टोक्यो ओलंपिक में ब्रांच मेडल जीते थे। जिसके बाद उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में 5 मेडल अपने नाम किए हैं।