नए संसद भवन में लगेगी गोवा की मिट्टी, ‘आत्मनिर्भर भारत’ का अहम हिस्सा

नई दिल्ली| गोवा की विभिन्न हिस्सों से एकत्र की गई मिट्टी को दिल्ली लाया गया है| जिसका इस्तेमाल नए संसद भवन के निर्माण के लिए किया जाएगा| मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने केंद्रीय संस्कृत मंत्री किशन रेड्डी को यह मिट्टी सौंपी|
रेड्डी ने ट्वीट करके कहा कि, मुख्यमंत्री से गोवा की शुभ मिट्टी प्राप्त की, जिसे गोवा के विभिन्न हिस्सों से एकत्रित किया गया है| प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि, नया भवन ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक अहम हिस्सा है और यह आजादी के बाद पहली बार लोगों की संसद बनाने का ऐतिहासिक अवसर होगा|