ऐतिहासिक बग्वाल मेले का शुभारंभ, इस दिन शिरकत करेंगे सीएम धामी

देवीधुरा| ऐतिहासिक बग्वाल मेले का शुभारंभ सोमवार यानी आज से हो गया है| इसको लेकर मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है| वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी मेले का उद्घाटन करेंगे| मंदिर कमेटी अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया ने कहा की सोमवार को 12 दिवसीय भगवान मेले का शुभारंभ हो रहा है| सांगी पूजा के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ होगा| बग्वाल मेला 8 से शुरू होगा 19 अगस्त तक चलेगा| 12 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन मेले का मुख्य आकर्षण बग्वाल होगी| 12 अगस्त को ही सीएम पुष्कर सिंह धामी मेले में शिरकत करेंगे|