
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मासूम सवाल’ के निर्माता-निदेशक पर भावनाओं को भड़काने के आरोप में साहिबाबाद थाने में केस दर्ज किया गया है| शिकायतकर्ता का कहना है कि फिल्मकार ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है| शिकायतकर्ता हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर ने कहा कि, फिल्मकार ने फिल्म के पोस्टर में भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर आपत्तिजनक तरीके से लगाकर भावनाओं को भड़काने का काम किया है| यह फिल्म 5 अगस्त को रिलीज हुई थी| निर्माता-निदेशक पर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जानबूझकर धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाई है| शिकायतकर्ता के आधार पर साहिबाबाद थाने में फिल्म के निदेशक संतोष उपाध्याय और निर्माण नक्षत्र 27 मीडिया के निदेशक पर केस दर्ज किया गया है|


