Uttarakhand- हल्द्वानी स्टेडियम में होंगे प्रदेश स्तरीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट….. जानिए समय

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य के प्रदेश स्तरीय ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हल्द्वानी स्टेडियम में किया जाएगा जिसकी तारीख 23 से 26 अगस्त तय की गई है इस टूर्नामेंट में राज्य के सभी 13 जिलों के 500 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करने वाले हैं और खेल मंत्री रेखा आर्य द्वारा इस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जाएगा।बता दें कि इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के लिए ढाई लाख रुपए की इनामी राशि भी तय की गई है और यह टूर्नामेंट उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन से संबंधित है। इस संबंध में बीते रविवार को आयोजन मंडल में शामिल तन्मय रावत द्वारा बताया गया कि यह मैच बालक और बालिका वर्ग के अंदर 9,11, 13,15, 17,19 के बीच कराए जाएंगे। मैच में स्पोर्ट्स ब्रांड डी-केथलान की तरफ से प्रतिभागियों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और मेडल भी दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी देते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन जिला अध्यक्ष रितेश बिष्ट द्वारा बताया गया कि इससे पहले जिला स्तरीय आयोजन किया जा चुका है जिसमें प्राइस मनी सवा लाख रुपए रखी गई थी। हल्द्वानी में होने वाले टूर्नामेंट पर बातचीत करते समय यह भी कहा गया कि वह भविष्य में वहां पर राष्ट्रीय स्तरीय टूर्नामेंट का प्रयास भी होगा। इस दौरान बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दीकी, एसोसिएशन सचिव नरेंद्र भुटियानी, पुष्कर कोश्यारी, नरेश जोशी, मुकुल शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।