
नई दिल्ली। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के रेसलर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वही इस गेम्स में भारत के लिए दसवां दिन ही काफी अच्छा रहा क्रिकेट में भारतीय महिलाओं ने सिल्वर मेडल जीता और बॉक्सिंग मुकाबले में निकहत जरीन ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया इसी के साथ केवल रविवार के दिन भारत की झोली में 4 गोल्ड मेडल आ गए और इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल की संख्या 17 पहुंच गई है। बॉक्सिंग में निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत की झोली में 17 वा गोल्ड मेडल डाल दिया। इसके साथ-साथ बीते रविवार को टेबल टेनिस में शरत कमल/ जी साथियान ने सिल्वर मेडल जीता और किदांबी श्रीकांत को ब्रांच मेडल मिला। बता दे कि दसवें दिन वूमेंस हॉकी में भारत ने शूटआउट में न्यूजीलैंड को हरा दिया और ब्रांच मेडल अपने नाम किया इसके बाद अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल भारत को दिलाया वहीं दूसरी तरफ नीतू ने भी बॉक्सिंग में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया। ट्रिपल जंप में एल्डहोस पॉल ने और अब्दुल्ला अबू बकर ने सिल्वर जीता। 10 किलो मीटर रेस वॉक में भारत को संदीप कुमार ने ब्रांच मेडल जीता या वहीं दूसरी तरफ यदि हम बैडमिंटन की बात करें तो पीवी सिंधु और मेंस सिंगल में लक्ष्य सेन फाइनल में पहुंच चुके हैं। बॉक्सिंग में निकहत जरीन ने भी भारत के खाते में गोल्ड मेडल डाला और वही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सिल्वर मेडल जीता।


