
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में रविवार को कुछ कमी देखने को मिली हैं। बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के मामलों में हल्की राहत मिलने से अधिक चिंताजनक विषय यह है कि कोरोना संक्रमण से राहत मिलने के साथ-साथ प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है जो कि कॉफी चिंताजनक विषय है। उत्तराखंड राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर यानी कि रविवार के दिन देहरादून में कोरोना के 100 मामले सामने आए हैं इसके अलावा अल्मोड़ा से दो, हरिद्वार से नौ, नैनीताल से 16, पौड़ी गढ़वाल से एक, पिथौरागढ़ से एक, रुद्रप्रयाग से एक, टिहरी गढ़वाल से 9, उधम सिंह नगर से साथ उत्तरकाशी से 12 मामले सामने आए हैं यानी कि कुल मिलाकर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 158 नए मामले सामने आए हैं जो कि पहले की तुलना में थोड़ा कम है। बता दे कि बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में निजी और सरकारी लैब से कोरोना के 1693 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली जिसमें 1535 लोग नेगेटिव और अन्य पॉजिटिव आए हैं तथा इस दौरान कोरोना संक्रमण दर भी घटकर 9.33% पहुंच गई जबकि रिकवरी दर इस दौरान 94.25% रही।बता दे कि उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में कुल मिलाकर 1895 सक्रिय मामले हैं जिसमें से अल्मोड़ा में 71, बागेश्वर में 23, चमोली में 25, चंपावत में 32,देहरादून में 930, हरिद्वार में 188, नैनीताल में 326, पौड़ी गढ़वाल में 59, पिथौरागढ़ में 16, रुद्रप्रयाग में 82, टिहरी गढ़वाल में 38, उधम सिंह नगर में 79, उत्तरकाशी में 26 सक्रिय मामले हैं।


