नई दिल्ली| केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में कहा कि, केंद्र ने फैसला लिया है कि एक वाहन की सभी सीटों पर एयरबैग अनिवार्य करने वाला नियम जल्द ही पेश किया जाएगा| मंत्री का बयान महीनों बाद आया है| जब उन्होंने घोषणा की थी कि सरकार कार निर्माताओं के लिए मोटर वाहनों में कम से कम 6 ईयरबैग प्रदान करना अनिवार्य कर देगी| प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने एयरबैग का मुद्दा उठाया| हर साल सड़क दुर्घटना में 1.50 से अधिक लोग मरते हैं| सरकार ने फैसला किया है कि एक कार में 6 ईयरबैग होना अनिवार्य करने वाला नियम लाया जाएगा| मसौदा अधिसूचना डेटा इस साल अक्टूबर में है, लेकिन इसे जारी नहीं किया गया है| अधिसूचना कब जारी की जाएगी, ताकि वाहन निर्माता इस सुविधा को अपनी वाहनों में पेश कर सके| गडकरी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि कारों में एयरबैक जरूर लगाए जाने चाहिए, हालांकि पिछले सीट में बैठने वाले यात्रियों के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है| लेकिन सरकार ने अब फैसला लिया है कि वह सभी यात्रियों के लिए एयरबैग लगाना अनिवार्य कर देगी| एक सिंगल एयरबैग की कीमत सिर्फ ₹800 हो इसके लिए सरकार प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इसकी सूचना कब तक जारी की जाएगी|
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम