![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। इस मानसूनी दौर में उत्तराखंड राज्य में बारिश ने काफी तबाही मचाई है राज्य में हर रोज बारिश का सिलसिला जारी है और वही पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन होने से आवाजाही भी बंद है। वहीं दूसरी तरफ मैदानी क्षेत्रों में जलभराव के कारण नदियां उफान पर हैं और लोगों का जीवन दाव पर लगा हुआ है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले 3 दिनों में मौसम से कुछ राहत मिलने की बात कही है मगर आज रविवार के दिन राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी है और उसके बाद आने वाले 3 दिनों में बारिश से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि रविवार के बाद राज्य के कई इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं पर गरज के साथ हल्की व मध्यम बारिश भी होगी। बीते दिनों हुई बारिश के कारण चमोली जिले में लांबगढ़ खचड़नाला का जलस्तर भी बढ़ गया है जिससे कि बीते शनिवार को सुबह बदरीनाथ हाईवे भी बंद हो गया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)