भारत ने T20 सीरीज के चौथे मैच को किया अपने नाम….. 3-1 से जीतकर ट्रॉफी पर लिखा भारत का नाम

नई दिल्ली। बीते 6 अगस्त 2022 को शनिवार के दिन भारत और वेस्टइंडीज के बीच t20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मुकाबला लॉडरहिल फ्लोरिडा में हुआ इस मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और इसी के साथ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 182 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी वेस्टइंडीज ने 19.1 ओवर में 132 रन बनाए और और आउट हो गई।यानी कि बीते मैच में वेस्टइंडीज को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत को गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से जीत मिली है तथा इस मैच में आवेश खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए। भारत को पहली सफलता ब्रैडन किंग के रूप में मिली जिसे आवेश खान ने केवल 13 रन देकर आउट कर दिया इसके बाद डोवेन थामस भी आवेश खान की गेंद पर आउट हुए और कप्तान निकोलस 24 रन बनाकर रन आउट हो गए। जेसन होल्डर को अर्शदीप सिंह ने 13 रन के स्कोर पर संजू सैमसन के हाथों कैच करवाकर आउट कर दिया ऐसे ही स्विट्जरलैंड की टीम ऑल आउट हो गई।
वहीं दूसरी तरफ मैदान में उतरे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 36 रन बनाए और पहले विकेट के रूप में आउट हो गए जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए लेकिन उन्हें अल्जारी जोसेफ ने आउट कर दिया वही दीपक हुड्डा भी 21 रन बनाकर आउट हो गए और ऋषभ पंत ने 31 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए। वही संजू सैमसन ने 30 रन तथा अक्षर पटेल ने 8 गेंदों में 20 रन बनाए और नाबाद रहे। बता दे के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए इस मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और संजू सैमसन को खेलने का मौका मिला जबकि हार्दिक पांड्या, आर अश्विन और श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर कर दिया गया।