देहरादून। उत्तराखंड राज्य में अक्सर सर्दी के दिनों में भी राजनीतिक गर्माहट बनी रहती हैं और आजकल बरसात के दिनों में भी बारिश के बीच उत्तराखंड का राजनीतिक माहौल काफी गरमाया है। दरअसल यहां पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की ऐसी फोटो वायरल हो गई जिसमें शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा पकड़ा गया तिरंगा उल्टा नजर आ रहा है इसी को मुद्दा बनाकर विपक्ष ने डॉक्टर धन सिंह रावत पर निशाना साधते हुए उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का यह फोटो उस समय का है जब वह हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान तिरंगे को पकड़े हुए हैं और सोशल मीडिया में इस फोटो के आते ही बवाल मच गया इस पर विपक्ष ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी सवाल उठाने लग गए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवं गणेश गोदियाल का इस मामले में कहना है कि यदि इस प्रकार शिक्षा मंत्री के हाथों में उल्टा तिरंगा होगा तो जनता को इसका क्या संदेश जाएगा उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का कहना है कि जनता को समाचार पत्र में प्रकाशित छायाचित्र के माध्यम से गुमराह किया जा रहा है और यह एक अनावश्यक मुद्दा है जिसे सोशल मीडिया पर उछाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आयोजित हुए कार्यक्रम में अतिथियों को जब वे राष्ट्रध्वज वितरित कर रहे थे तो उस समय तिरंगे के निचले हिस्से को उलटकर मेरे द्वारा सही किया जा रहा था तभी किसी छायाकार द्वारा हमारा छायाचित्र ले लिया गया और उसे प्रकाशित कर दिया गया जबकि बाकी के कार्यक्रमों में सारे फोटो सही रूप से प्रकाशित किए गए हैं।