
बिग बॉस 16 को लेकर अब खबर आनी शुरू हो गई है| खबरों के मुताबिक माने तो बिग बॉस 16 अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है| हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है| लेकिन यह कहा जा रहा है कि शो 1 अक्टूबर को प्रीमियम हो सकता है, जो कि शनिवार है| शो होस्ट सलमान खान सितंबर के आखिरी सप्ताह शो शुरू करेंगे| कहा जा रहा है कि इस बार एक्वा थीम हाउस होगा| बिग बॉस 16 हर वर्ष 1 सितंबर अंत और अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही शुरू होता है| यह अभी अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है और घर का निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है| इस बार कोई ओटीपी पर बिग बॉस नहीं होगा| यह अगले वर्ष बिग बॉस 16 के समाप्त होने पर होगा| पिछले वर्ष बिग बॉस ओटीटी कि विजेता दिव्या अग्रवाल थी| बिग बॉस 16 को सफल बनाने के लिए निर्माता टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों को लाने का प्रयास कर रहे हैं| राखी सावंत ने एक बार फिर शो में भाग लेने की इच्छा जताई है कि वह अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ शो में शामिल होना चाहती है| बताते चलें कि बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश थी|


