प्रधानमंत्री के आवाहन के बाद राहुल गांधी ने भी डीपी में लगाया तिरंगा,पर….

नई दिल्ली। देश आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में सभी जनता से 2 से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे को लगाने का आह्वान किया था जिसके बाद अब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी डीपी में तिरंगा लगा लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से डीपी में तिरंगा लगाने की अपील की थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अन्य भाजपा नेताओं से हटकर जवाहरलाल नेहरू की तिरंगा लिए तस्वीर को अपनी डीपी में लगाया है।