विवादित बयान:- सपा सांसद बोले अनिवार्य नहीं होना चाहिए तिरंगा फहराना, पढे पूरी खबर

देश इस 15 अगस्त को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस खास अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर भी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ‘तिरंगा फहराना अनिवार्य नहीं किया जाना चाहिए.’ बर्क ने कहा, “अगर कोई खुद से तिरंगा फहराना चाहे तो उसे आजादी है. केवल तिरंगा फहराना ही देश भक्ति नहीं है.”
सपा सांसद के इस बयान के बाद अब देशभर में बवाल मचना तय है।