
ALMORA . पुलिस टीम का नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ वार लगातार जारी है
थाना भतरौंजखान पुलिस ने कार में 20 पेटी अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, कार सीज कर दी गई है। श्री प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0 टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनाँक 02/08/ 2022 की रात्री थाना भतरौजखान की चौकी भिकियासैण की पुलिस टीम द्वारा भिकियासैण चौकी तिराहे पर रात्री चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UA01-6366 आल्टो कार को रोककर चैक किया गया, वाहन में 02 व्यक्ति बैठे थे जिनके कब्जे से 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर दोनों व्यक्तियो को गिरफ्तार कर थाना भतरौंजखान में धारा 60 / 72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक श्री संजय पाठक ने बताया कि दोनों युवक अवैध शराब को भतरौजखान से चौैखुटिया की तरफ बेचने के लिए ले जा रहे थे ।
गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम-
1- हरीश सिंह उम्र 29 वर्ष पुत्र स्व० मोती सिंह निवासी ग्राम भिलकोट थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर
2- गौरव क्वारबी उम्र 20 वर्ष पुत्र स्व0 देवेन्द्र क्वारबी निवासी बदहाड थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा
बरामदगी –
कुल 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
कीमत 1,20,000 रु0।


