Uttarakhand- बद्रीनाथ, दूनागिरी समेत इन मंदिरों में भक्तों को मिलेगी ठंड से राहत…. जानिए योजना

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बद्रीनाथ, गंगोत्री, पूर्णागिरि व दूनागिरी मंदिरों में जो भी यात्री दर्शन करने के लिए आएंगे उन्हें ठंड से बचने के लिए एक नई सुविधा प्रदान की जाएगी इससे सर्दी के मौसम में यात्रियों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिल पाएगी।बता दें कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और देवभूमि उत्तरांचल विकास समिति की पहल पर बद्रीनाथ, गंगोत्री, पूर्णागिरि व दूनागिरी मंदिरों में यात्रियों को ठंड से कुछ हद तक राहत देने के लिए गरम पानी के एक-एक प्याऊ लगाए जाएंगे। गरम पानी के यह प्याऊ विधानसभा स्थित कार्यालय से कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा रवाना किए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा है कि मंदिरों में बुजुर्गों और बच्चों को गर्म पानी की प्याऊ लगने से कुछ हद तक ठंड से राहत मिल पाएगी यह प्याऊ विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी लाभदायक होंगे। बता दें कि उत्तराखंड के यह धाम काफी ठंडी जगह में स्थित है जहां पर गर्मी में भी ठंड लगती है और सर्दी के मौसम में तो यहां पर लोगों के हाल ठंड से बेहाल हो जाते हैं इसी को देखते हुए सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है। इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के डीजीएम लोकनाथ साहू, देवभूमि उत्तरांचल विकास समिति के अध्यक्ष आशीष गिरी विपिन यादव समेत आदि जन उपस्थित रहे।