हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में कोरोना दिन- प्रतिदिन अपने पैर पसार रहा है और रोज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इसीलिए हरिद्वार में जिला कारागार रोशनाबाद के अंदर 36 कैदियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। कैदियों के संक्रमित होने को लेकर जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आमने सामने आ गए हैं। दरअसल मामला यह है कि जेल प्रशासन ने दावा किया है कि जेल में किसी भी कैदी में कोरोना के लक्षण नहीं है और स्वास्थ्य विभाग ने जेल में हेपेटाइटिस बी का शिविर लगाकर बिना बताए कैदियों की कोरोना जांच कराई जोकि आईसीएमआर के नियमों का उल्लंघन है। जेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि जिन कैदियों को कोरोना संक्रमित दिखाया गया है उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं है और वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग ने जेल के प्रशासन के साथ-साथ अपने आंकड़ों में भी कैदियों के संक्रमित होने का जिक्र किया है तथा संक्रमण की बात सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है हालांकि जेल प्रशासन ने इस बात से अनभिज्ञता जताते हुए उल्टा दावा किया है। जेल प्रशासन का कहना है, कि कैदियों के खून के नमूने हेपेटाइटिस बी की जांच के लिए, लिए गए थे और बाद में 36 कैदियों में कोरोना संक्रमण की जानकारी दी गई। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्य का कहना है कि जब तक किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे उनमें कोरोना की जांच नहीं की जाती यह आईसीएमआर की गाइडलाइन का उल्लंघन है जेल प्रशासन ने इस बात से आपत्ति जताई हैं।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर