तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी ने कहा कि ‘मेरी जानकारी के बिना मेरे आवास पर पैसे रखे गए थे|’ चिकित्सा जांच के लिए शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में ईएसआई जोका पहुंचने के बाद उन्होंने यह बात कही है| स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता को गिरफ्तार किया है|
इसी बीच पार्थ चटर्जी पर कोलकाता के आमताला इलाके में एक महिला ने जूता फेंका| यह घटना उस समय हुई जब ईडी अधिकारी उन्हें अपनी सुरक्षा में अस्पताल से बाहर लेकर आ रहे थे| हालांकि जूता चटर्जी को नहीं लगा| महिला ने कहा ‘उसने ( पार्थ) एक के बाद एक अपार्टमेंट बनाए है और इतनी राशि जमा कर रखी है, जब लोग सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं|