
देहरादून। देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एसओपी जारी कर दी गई हैं और सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अलर्ट मोड पर रहे और सर्विलांस सिस्टम को भी सुदृढ़ करने को कहा गया है। आज दिनांक 2 अगस्त 2022 को मंगलवार के दिन केंद्र सरकार के निर्देशानुसार उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा एसओपी जारी कर दी गई हैं इसके तहत जो भी व्यक्ति विदेश यात्रा से लौट रहा है उसमें मंकीपॉक्स के लक्षणों को ध्यान में रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एसओपी के अनुसार दिए गए निर्देश कुछ इस प्रकार हैं।
यदि राज्य में एक भी केस मिलता है तो उसे भी प्रकोप माना जाएगा और कोई भी केस मिलने पर तुरंत कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत जिला सर्विलांस यूनिट को सूचित किया जाएगा और गाइड लाइन के अनुसार सैंपल भेजे जाएंगे। रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जांच की जाएगी और केसो की संभावना को देखते हुए टारगेटेड सर्विलांस स्थापित किए जाएंगे। एसओपी में दिए गए निर्देशों में अंतिम निर्देश यह है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए। बता दें कि केरल और दिल्ली में मंकीपॉक्स का मामला मिलने के बाद उत्तराखंड भी अलर्ट हो गया है और सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी भी व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका सैंपल तुरंत जांच के लिए भेजने और उसे आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए गए हैं।


