Uttarakhand- भारी बारिश के कारण श्रीनगर में दो जगह पर फटा बादल…… मची तबाही

उत्तराखंड राज्य में पिछले कई समय से वर्षा का दौर जारी है ऐसे कई जगह खासकर पर्वतीय जगहों पर भारी नुकसान हुआ है। बता दें कि इसी क्रम में बीते रविवार की देर रात को श्रीनगर में दो जगह बादल फटने के कारण 100 नाली से अधिक खेतों में मलवा भर गया। श्रीनगर में पहले बादल फटने की घटना जोगडी गांव में हुई जहां पर 100 नाली से अधिक जमीन को नुकसान हुआ हालांकि यहां पर कोई जनहानि नहीं हुई और गांव के प्रधान ने बताया कि वहां पर सभी मकान फ़िलहाल सुरक्षित हैं लेकिन खेती पूरी चौपट हो गई है। यहां पर बादल फटने की घटना रात्रि करीब 1:00 बजे हुई और इस घटना के तुरंत बाद उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर भी मौके पर पहुंच गए। जोगडी गांव के अलावा उससे 5 किलोमीटर की दूरी पर रेतुड गांव में भी बादल फटने के कारण मलबा और पानी गांव में आ गया और रेतुड गांव के लिए भी राजस्व टीम भेजी गई।जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी जिसके कारण वहां के मार्गों में मलबा आने से एक राज्य मार्ग सहित 23 मोटर मार्ग बंद हो गए हैं और बंद मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं लेकिन बारिश होने के कारण जेसीबी भी अपना काम समय पर नहीं कर पा रहा है।