Uttarakhand- युवाओं को नौकरी का झांसा देकर की 1.42 करोड़ की ठगी… मामले में फरार चल रही इनामी महिला गिरफ्तार

अक्सर हम लोग ऐसे मामले देखते रहते हैं जहां पर नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों की ठगी कर ली जाती है मगर फिर भी नौकरी नहीं दी जाती। ऐसा ही मामला देहरादून से आया है जहां पर आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से महिला ने 1.42 करोड़ की ठगी कर ली और इस मामले में महिला वर्ष 2019 से फरार चल रही थी जिसे एसओजी और नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की आरोपी महिला पर 15000 रुपए का इनाम भी घोषित था तथा महिला को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी दिलीप कुंवर ने ₹10,000 इनाम देने की घोषणा की हैं। दरअसल मामला यह है कि 2019 में आजाद डिमरी ने नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज करवाया था की ओजस्वी एसोसिएट नाम से फर्म संचालित करने वाले मृणाल धूलिया और उसकी पत्नी योगिता धूलिया ने युवाओं से उत्तराखंड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में फार्मासिस्ट के पदों पर नौकरी लगवाने और सरकार से 90 पदों का सृजन कराने के एवज में 1.42 करोड़ वसूले मगर फिर भी नौकरी नहीं लगाई और इस घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे इन दोनों में से मृणाल धूलिया को पुलिस द्वारा जुलाई 2020 में गिरफ्तार कर लिया गया जबकि योगिता धूलिया पर ₹15000 का इनाम घोषित किया गया था। मामले में जब पुलिस को पता चला कि योगिता रायगढ़ महाराष्ट्र में हैं तो दून पुलिस ने वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया।