
नई दिल्ली| अगर कोई मतदाता अब अपना नाम आधार कार्ड से जुड़वाना चाहता है तो उसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है| भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज से मतदाताओं के नाम आधार से जोड़े जाएंगे, हालांकि यह पूरी तरह स्वैच्छिक होगा तथा इसके लिए मतदाताओं को बाध्य नहीं किया जाएगा| राज्यों में बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदान केंद्रों पर तथा घर-घर जाकर मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर फॉर्म 6 बी एकत्रित करेंगे| बताते चलें कि मोदी सरकार का यह एक और सराहनीय कदम है| इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति दो स्थानों पर मतदान न कर सके और मतदाता सूची को स्वस्छ और पारदर्शी बनाया जा सकें| मतदाता स्वयं भी अपने आधार कार्ड को मतदान एप्स वोटर हेल्प लाइन या भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित ऑनलाइन एनवीएसपी पोर्टल पर लिंक कर सकते हैं| मतदाता सूची का आधार कार्ड से जोड़ने का कार्य 31 मार्च 2023 तक पूर्ण किया जाना है, इसलिए प्रत्येक मतदाता अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय का समर्थन करते हुए अपने वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करें|
