
नई दिल्ली| देश में मंकीपॉक्स के मामलों की निगरानी और जांच सुविधाओं के विस्तार पर सलाह देने के लिए केंद्र सरकार ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है| टास्क फोर्स संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण की संभावना का भी पता लगाएगी| मिली जानकारी के अनुसार नीति आयोग के सदस्य वीके पाल टास्क फॉर्म के अध्यक्ष होंगे| स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव समेत कुछ अन्य अधिकारी इसके सदस्य बने है| टास्क फोर्स बनाने का फैसला एक बैठक के दौरान लिया गया| जिसमें कैबिनेट सचिव केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण अतिरिक्त सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए हैं| बताते चलें कि भारत में अब तक मंकीपॉक्स के चार संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं| जिसमें से तीन मामले केरल और एक मामला दिल्ली का है| केरल में मंकीपॉक्स जैसे लक्षणों वाले एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक स्वस्थ हो चुका है| विश्व के अन्य देशों में संक्रमण की संख्या बढ़ने के बाद केंद्र सरकार अलर्ट पर है| नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार ने इस बीमारी को नियंत्रण में रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं| पॉल ने जोर देकर कहा कि किसी भी तरह की घबराहट की कोई जरूरत नहीं है लेकिन यह भी कहा कि यह अभी भी महत्वपूर्ण है कि देश और समाज सतर्क रहें|
