राहत की खबर -: एलपीजी सिलिंडर के दाम में कटौती, पेट्रोल-डीजल की कीमतें………

आज माह के पहले दिन राहत की खबर आई है| 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है| बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है| वही पेट्रोल डीजल की बात करें तो 1 अगस्त को भी दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है| इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती कर दी है| इसके बाद उत्तराखंड सहित देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹36 की कटौती हुई है| 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर ₹36 प्रति सस्ता होने से रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे, अन्य कमर्शियल उपयोग करने वाले लोगों को फायदा होगा|
उत्तराखंड में आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है| देहरादून जनपद की बात करें तो इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रूपये 34 पैसे प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये 34 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है|
उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में तेल की कीमत -:
शहर—पेट्रोल——-डीजल
देहरादून—95.35——90.34
ऋषिकेश—94.95——89.99
हरिद्वार– 94.47——89.58
रुड़की—-94.35——89.46
नई टिहरी 96.29——-91.11
नैनीताल— 95.24——-90.11
पिथौरागढ़—97.18——91.97
रुद्रपुर——–94.80—–89.93
अल्‍मोड़ा—–95.62—-90.55