
यह बात सुनने में काफी अजीबोगरीब है कि परीक्षा में छात्र को 100 में से 151 नंबर मिले हुए हैं। यह खबर बिहार के दरभंगा से मिली है जहां पर राज्य सरकार की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में एक बीए के विद्यार्थी को 100 में से शिक्षक ने पॉलिटिकल साइंस में 151 नंबर दे दिए। जब विद्यार्थी का रिजल्ट आया तो वह समझ नहीं पाया कि उसे खुश होना चाहिए या फिर सर पकड़ कर बैठना चाहिए परीक्षा के परिणाम आने के बाद वह वापस यूनिवर्सिटी गया और वहां पर जाकर उसने बताया कि उसकी मार्कशीट में उसे 100 में से 151 नंबर मिले हैं जो कि जाहिर है कि ठीक तो नहीं है तब जाकर यूनिवर्सिटी वालों ने अपनी गलती मानते हुए छात्र को बताया कि टाइपो एरर के कारण यह गलती हुई है और उन्होंने छात्र को दूसरी सही मार्कशीट बनाकर दे दी।


