
धारचूला। पिथौरागढ़ जिले में इस बार मानसूनी वर्षा से काफी तबाही मच गई है लोगों को काफी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है और रुक- रुक कर हो रही बारिश के कारण धारचूला के कई हिस्सों में भूस्खलन भी हुआ है और वही शनिवार को तहसील के तल्ला दारमा के सोबला क्षेत्र में बादल फटने से लोगों का जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। वहां पर झिमिर गांव का भेती नाला सहित धौला गंगा नदी भी उफान पर आ गई हैं। और बादल फटने के बाद भेेती नाले पर बना बीआरओ का वैली मोटर पुल बह गया जिससे दारमा का संपर्क भी भंग हो गया है। बादल फटने के कारण अब क्षेत्र में भेति नाले ने विकराल रूप ले लिया है इससे आसपास के लोगों को और अधिक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और दूसरी तरफ पुल टूटने से दारमा से संपर्क भी टूट गया है। सोबला में बादल फटने के बाद वहां पर क्षति के आकलन हेतु राजस्व टीम भेजी गई हैं और झीमिर गांव तहसील मुख्यालय से करीब 45 से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
