महिला ने पीएम मोदी और सीएम योगी का किया समर्थन…… पति ने दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश। यह बात सुनने में काफी हैरानी भरी है कि महिला का पीएम और सीएम को सपोर्ट करना उसी पर भारी पड़ गया। दरअसल मुरादाबाद की रहने वाली महिला को उसके पति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थन करने पर तीन तलाक दे दिया जिसके बाद महिला ने पुलिस में पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ कोतवाली महेश चंद्र गौतम द्वारा बताया गया कि महिला ने जेठ, पति, सास और ननद समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने तहरीर में बताया कि उसका विवाह 7 दिसंबर 2019 को कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी युवक से हुआ था। साथ में महिला ने यह भी बताया कि बीते 3 मार्च 2022 को जब वह घर में अकेली थी तब जेठ ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया पीड़िता ने जब यह बात पति को बताई तो उसने भी उसे पीटा जिसके बाद 4 मार्च 2022 को सब घरवाले उसके कमरे में आए और बोले कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को समर्थन किया है जब उसने इस बात का विरोध किया तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। इस मामले को लेकर सीओ ने कहा है कि केस की जांच की जाएगी उसके आधार पर ही कार्यवाही होगी।