देहरादून| कोटद्वार स्थित विक्टोरिया क्रॉस विजेता गब्बर सिंह कैंप में 19 से 21 अगस्त तक सेना की अग्निवीर भर्ती होगी| ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई है ऐसे में अब सिर्फ 2 दिन ही बचे हुए हैं| सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन की ओर से अग्नीपथ योजना के तहत पहली बार भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है| इसके लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरू हो गए हैं| अभ्यर्थी केवल एक ही कैटेगरी में आवेदन कर सकेंगे| एक से अधिक श्रेणी में आवेदन आॉटो रिजेक्ट हो जाएंगी| इससे बचने के लिए सावधानी बरतें| साढे़ 17 साल से 23 तक उम्र वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं|
यहां करें आवेदन -: अभ्यार्थी सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करके खुद आवेदन कर सकते हैं|
योग्यता-:
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)
दसवीं में 45% नंबर से पास होना चाहिए| हर विषय में 33% नंबर जरूरी|
अग्निवीर ( टेक्निकल)
12वीं साइंस 50% अंकों के साथ| फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में 40% अंक जरूरी|
अग्निवीर (स्टोरकीपर)
12वीं 60% अंकों के साथ हर विषय में 50% अंक अनिवार्य|
अग्निवीर( ट्रेडमैन दसवीं पास) कुल न्यूनतम प्रतिशत अंक की शर्त नहीं हर विषय में 33% अंक जरूरी|
अग्निवीर (ट्रेडमैनआठवीं पास) न्यूनतम प्रतिशत अंक की शर्त नहीं लेकिन हर विषय में 33 प्रतिशत अंक जरूरी|