
हल्द्वानी। पत्नी ने अपने खिलाफ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई और पति को किसी और के साथ देखकर आपत्ति जताई तो पति समेत ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश करी। यह मामला चौधरी कॉलोनी गौजाजाली का है जहां एक महिला पर पति समेत ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर उसे जलाने की कोशिश की मगर पेट्रोल उड़ेलते ही महिला वहां से भाग गई और पुलिस द्वारा पति समेत चार ससुरालियों पर जिंदा जलाने व दहेज उत्पीड़न की धारा में केस दर्ज किया गया है। दरअसल मामला यह है कि चौधरी कॉलोनी निवासी महिला संतोषी गुप्ता का विवाह रामबाबू टिंकू से हुआ था और उसका पति जुए तथा शराब का आदी है। उसने तहरीर में बताया कि शादी के बाद पति तथा ससुराल वाले उसके साथ दहेज को लेकर काफी मारपीट करते थे और एक दिन उसने पति को उसने अपने ही घर की एक महिला के साथ देर रात को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया तो उसने यह बात ससुराल वालों को बताई मगर सभी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके ऊपर पेट्रोल उड़ेलकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। पेट्रोल उड़ेलते ही वह भाग गई और मुश्किल से अपनी जान बचाई।महिला ने बताया है कि उसे उसके ससुराल वालों से जान का खतरा है और महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति राम बाबू टिंकू, सांस मीना गुप्ता, ससुर हरीश चंद्र गुप्ता, देवर चेतन गुप्ता, देवरानी यशोदा गुप्ता पर पुलिस ने जिंदा जलाने और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और इस बात की विवेचना महिला एसआई को सौंप दी गई है।


