नई दिल्ली| चेन्नई की मामल्लापुरम में बिसात बिछ चुकी है| आज से शुरू होने वाले शह और मात के खेल के लिए दुनिया के 187 देशों के 2500 से ज्यादा खिलाड़ी 14 दिन तक एक दूसरे को मात देने के लिए पूरी जी जान लगा देंगे| इन्ही में भारत की एक भाई-बहन की जोड़ी भी अपनी चालो से प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर देश को चैंपियन बनाने उतरेगी|
चेन्नई की 21 साल की आर वैशाली महिला टीम तो उनके 16 वर्षीय भाई और प्रगानानंदा पुरुषों की बी टीम में खेलेंगे| 34 साल में यह पहला मौका होगा जब भारत की ओर से शतरंज ओलंपियाड में एक साथ भाई-बहन की जोड़ी खेलेगी| इससे पहले एन. सरिता और एन. सुधागर बाबू 1988 में ग्रीस में हुए टूर्नामेंट में खेले थे|