![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
कोटद्वार। क्षेत्र में महिला का अपने देवर के साथ अवैध संबंध होने के कारण दोनों ने मिलकर पति को मार दिया जिसके बाद मृतक के भाई को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पत्नी अभी भी फरार है। बता दे कि यह मामला कोटद्वार का है जहां पर काशीरामपुर मल्ला निवासी एक महिला ने अपने देवर के साथ अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या कर दी। दरअसल मोहल्ला काशीरामपुर मल्ला निवासी 38 वर्षीय रिंकू पेंटर का काम करता था जो कि यहां पर पिछले 4 सालों से अपने भाई ओम कुमार पत्नी दीक्षा और दो बच्चों के साथ किराए के कमरे में रह रहा था।बीते कुछ दिनों पहले ही रिंकू अपने दोनों बच्चों को लेकर बिजनौर अपने मायके चली गई और तभी वह सोमवार को लौट कर अाई तो उनका झगड़ा हो गया जिसके बाद ओम कुमार और दीक्षा कमरे में ताला लगा कर कहीं चले गए और ताला लगा होने के बावजूद जब कमरे में कूलर चल रहा था तो पड़ोसियों ने देखा उन्हें शक हुआ और उन्होंने ओम कुमार को फोन कर कूलर को बंद करने को कहा जिसके बाद ओम कुमार कुछ बहाने बनाकर कमरे में आया तो उसके साथ पड़ोसी भी आ गए और जब वह अंदर पहुंचे तो वहां पर बस्तर में रिंकू का शव पड़ा हुआ था इस घटना की सूचना पड़ोसियों द्वारा जल्द ही पुलिस को दी गई और पुलिस के साथ-साथ रिंकू के पिता दयाराम को भी इस बात की सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और ओम कुमार को गिरफ्तार कर लिया मगर रिंकू की पत्नी दीक्षा वहां से फरार हो गई। रिंकू के कत्ल के बाद उसकी पत्नी और भाई के खिलाफ उसके पिता ने पुलिस में तहरीर सौंपी है तहरीर के आधार पर पुलिस ने ओम कुमार और उसकी भाभी दीक्षा पर हत्या का मामला दर्ज किया है।ओम कुमार को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि करीब ढाई महीने पहले से उसके उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध थे जिसके कारण दीक्षा का उसके पति रिंकू से बार-बार झगड़ा होता था और वह मायके चली गई थी जब वह लौटी तो सोमवार को फिर एक बार उन दोनों में झगड़ा हुआ जिसके बाद रिंकू ने ओम कुमार को लात मारी लेकिन ओम कुमार ने उसका पैर पकड़ कर उसे जमीन पर गिरा दिया और वह बेहोश हो गया जिसके बाद दीक्षा ने रिंकू के मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या कर दी इस मामले में कोतवाली प्रभारी द्वारा बताया गया है कि दीक्षा को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)