![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद लगातार बारिश का सिलसिला जारी है मगर पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदल चुका था व कई हिस्सों में बारिश कम हो गई और धूप खिलने लग गई जिस कारण फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है बता दें कि मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में चटक धूप खिली रही और कई हिस्सों में बौछारें भी पढ़ रही थी मगर अब मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि आने वाले 4 दिनों में राज्य के पर्वती जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है जबकि अन्य जिलों में गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। बता दे कि उत्तराखंड राज्य में मानसून को करीब एक महीना हो गया है मगर अभी भी कुछ मैदानी जिलों में सामान्य से काफी कम वर्षा देखने को मिली है हालांकि पर्वतीय जिलों में खूब जमकर पानी बरसा है और इससे कई मार्ग भी बंद हो गए हैं। आने वाले कुछ दिनों में देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सामान्य वर्षा के आसार बनते दिख रहे हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में अगले कुछ दिन तेज वर्षा होगी खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)