अल्मोड़ा।उत्तराखंड सरकार द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए चलाई गई मुफ्त सिलेंडर योजना अब अल्मोड़ा जिले में भी शुरू हो गई है इस योजना के तहत कार्ड धारकों को पहला सिलेंडर अप्रैल से जुलाई माह के बीच तथा दूसरा आगामी अगस्त से नवंबर के बीच एवं तीसरा सिलेंडर आगामी दिसंबर से मार्च 2023 के बीच में मिलेगा। जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे द्वारा बताया गया है कि जिले के लोगों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए ऑयल कंपनियों द्वारा एलपीजी आईडी की मैपिंग की जा चुकी है। इस योजना के तहत जिस परिवार को भी निशुल्क सिलेंडर मिलेगा उन्हें पहले रिफिल प्राप्त करने के लिए गैस का मूल्य चुकाना होगा और उसके बाद धनराशि उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भेज दी जाएगी और यदि किसी कारणवश कोई उपभोक्ता सिलेंडर की रिफिल 4 माह के अंदर- अंदर नहीं करवाता है तो उसका उस अवधि का कोटा समाप्त हो जाएगा।
Recent Posts
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु
- Uttarakhand:- एक छत के नीचे होगा बच्चों की हर बीमारी का इलाज…… एम्स में तैयार हुआ वाड