
उदयपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल तेली की जघन्य हत्या के मामले में आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 19 वर्षीय मोहम्मद जावेद ने कन्हैयालाल की हत्या की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी। उसने कथित तौर पर रैकी की और मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी को कन्हैया की दुकान पर मौजूदगी की सूचना दी थी। सूत्रों के मुताबिक आठवां आरोपी मोहम्मद जावेद उदयपुर में सिंधी सरकार की हवेली का रहने वाला है। उसके पिता बेकरी का काम करते हैं और परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। एनआईए पिछले कई दिनों से आरोपी मोहम्मद जावेद से पूछताछ कर रही थी। उसकी भूमिका की पुष्टि होने पर एनआईए ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 28 जून को कन्हैयालाल की दिनदहाड़े दो मुस्लिम युवकों ने निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। इससे पहले एनआईए कन्हैया हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जो इन दिनों अजमेर की केन्द्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।
कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद राजस्थान सरकार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसके दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया था। पिछले सप्ताह राज्य सरकार ने कन्हैया के दोनों बेटों के नियुक्ति पत्र जारी किए थे और अब दोनों बेटों ने सरकारी नौकरी ज्वाइन कर ली है। तरुण तेली को उदयपुर शहर कोष कार्यालय में कनिष्ठ सहायक पद पर जबकि उसके छोटे भाई यश को उदयपुर ग्रामीण कोष कार्यालय में कनिष्ठ सहायक लगाया गया है। नौकरी ज्वाइन करने से पहले उनकी मां ने घर से दही और गुड़ खिलाकर उन्हें विदा किया। पिता की तस्वीर को नमन कर यश और तरुण घर से निकले थे।
