नई दिल्ली| ओरेगन में चल रहे 18 वें वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद और ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फाइनल में जगह बना ली है| आज सुबह आयोजित ग्रुप ए के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने पहले प्रयास में ही 88.39 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल में जगह बना ली|
बताते चलें कि क्वालिफिकेशन के लिए जो आटोक्वालीफाइंग मार्क था वह 83.50 मीटर रखा गया था| फाइनल मुकाबला रविवार सुबह खेला जाएगा| ऐसे में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की गोल्ड की उम्मीद बढ़ गई है|