Uttarakhand- राज्य में 150 के पार पहुंचे कोरोना के मामले….. दो की मौत

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामले काफी भयावह होते जा रहे हैं ऐसे में दिन- प्रतिदिन कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक हो रही है बता दें कि बीते सप्ताह से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और वही बीते एक 24 घंटे के अंदर यानी कि बुधवार के दिन राज्य में कोरोना के 189 नए मामले सामने आए हैं तथा इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि इस दौरान कोरोना संक्रमण से 2 मरीजों की मौत भी हुई है जिससे कि अब कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 10% के पार पहुंच गई हैं। इस दौरान 100 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। बता दें कि राज्य में वर्तमान समय में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 750 पहुंच गई है जिसमें सबसे अधिक 540 सक्रिय मामले देहरादून में है जिसके बाद नैनीताल में 75 व हरिद्वार में 66 मामले हैं। बता दे कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बावजूद जांच बेहद ही कम हो रही हैं। बीते बुधवार को अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग से भी काफी कम सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।