समलैंगिक विवाह को संघीय सुरक्षा देने के लिए बिल पास

समलैंगिक विवाह को लेकर अमेरिका में फिर से चर्चा जोरों पर है| इस बीच यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में समलैंगिक विवाह को संघीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक विधेयक पारित किया है| बीते दिवस यह विधेयक 267 से 157 वोटों से पारित हुआ है| यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव विधेयक को रिपब्लिकन पार्टी के 47 सांसदों ने भी अपना समर्थन दिया|
बताते चलें कि इस बिल को अब सीनेट में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है| हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव से पास होने के बाद यह बिल सीनेट में रखा जाएगा| जहां इसे रिपब्लिकन पार्टी के 10 वोटों की जरूरत होगी| वहीं 100 सदस्यों वाली सीनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के 50 सदस्य हैं| दरअसल हाउस डेमोक्रेट्स की ओर से एलजीबीटीक्यू अधिकारों की रक्षा के लिए रिस्पेक्ट फॉर मैरिज एक्ट पेश किया गया है| ये एक्ट अमेरिकी राज्यों को दूसरे राज्य में किए गए वैध विवाह को मान्यता देने के लिए मजबूर करेगा| इसके अतिरिक्त यह एक्ट समान लिंग बल्कि अंतरजातीय विवाहों को भी सुरक्षा प्रदान करेगा| यह विधेयक 1996 के विवाह अधिनियम के रक्षा अधिनियम को निरस्त करता है| जिसमें विवाह को एक पुरुष और एक महिला की बीच के मिलन के रूप में परिभाषित किया गया था|