देश की जनता पर एक बार फिर पड़ेगी महंगाई की मार….. इन वस्तुओं के बढ़ेंगे दाम

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से जनता की जेब ढीली होने वाली है जिसके चलते अब लोगों को और अधिक महंगाई का सामना करना पड़ेगा। दरअसल सरकार द्वारा कई प्रयासों के तहत महंगाई को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं मगर डॉलर के मुकाबले रुपए का मूल्य लगातार गिर रहा है इससे अब आम लोगों को झटका लग सकता है। बता दें कि भारत में रुपए का मूल्य गिरने से कच्चे तेल में बढ़ोतरी हो जाएगी। भारत द्वारा 85% कच्चा तेल आयात किया जाता है और रुपए में गिरावट से अब कच्चे तेल के दाम भी बढ़ सकते हैं इससे पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती हैं यानी कि एक बार फिर से देश की जनता को महंगाई का सामना करना पड़ सकता है।