
देहरादून| राष्ट्रपति चुनाव से पहले 17 जुलाई को भाजपा विधायकों को माॅकड्रिल के जरिए मतदान का परीक्षण किया जाएगा| संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इसके लिए भाजपा के सभी विधायकों को 16 जुलाई से देहरादून में ही रहने का आग्रह किया है| अग्रवाल ने कहा कि 16 जुलाई को सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में शाम 7:00 बजे भाजपा विधायकों की बैठक होगी| इसमें भाजपा विधायकों को चुनाव के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे| इसी क्रम में रविवार 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के तहत माॅकड्रिल की जाएगी| उन्होंने बताया कि सोमवार 18 जुलाई राष्ट्रपति चुनाव का मतदान होना है| मतदान के पश्चात ही विधायक देहरादून से बाहर जाएं| बता दें कि एनडीए की ओर से द्रोपति मुर्मू राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है|


