अल्मोड़ा :- आत्मनिर्भर भारत विषय पर विवेकानंद इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता आयोजित,

आज 15 जुलाई 2022 को अल्मोड़ा नगर में स्थित विवेकानंद इंटर कॉलेज, रानीधारा अल्मोड़ा में, आत्मनिर्भर भारत विषय को केंद्रित करते हुए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र – छात्राओं में आत्म निर्भर भारत के वृहद संदर्भ को जानने और उसे किस प्रकार व्यवहार में लाया जा सकता है को समझाना था।प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

वहीं दूसरी ओर विद्यालय में आज ही आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत उत्तराखंड के सर्वप्रचलित लोकपर्व हरेला के एक दिवस पूर्व वृक्षारोपण कार्यक्रम को भी आयोजित किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने कहा कि इन पौधों के संरक्षण का दायित्व विद्यालय के समस्त अध्यापकों-कर्मचारियों और विद्यालय के छात्र – छात्राओं के ऊपर होगा एवम् परिसर में किए गए पौधारोपण में पौधों के जीवित रहने की दर पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों – कर्मचारियों सहित एनसीसी, स्काउट गाइड, एनएसएस, छात्र सांसद, कन्या भारती के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया ।