
अल्मोड़ा। मंगलता त्रिनैली ब्लॉक भैंसियाछाना मोटरमार्ग में लंबे संघर्ष के बाद 27 km रोड़ pmgsy विभाग कार्यदाई संस्था की तकनीकी अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने आज दिनांक 12 जुलाई 2022 को जिलाधिकारी महोदय अल्मोड़ा को ज्ञापन दिया और 15 दिन के भीतर जांच कमेटी बनाने की बात कही और जांच कमेटी में क्षेत्र के कम से कम 2 जनप्रतिनिधियों को जांच समिति में रखने की बात कही। साथ ही कहा रोड कटान से लेकर लगातार तकनीकी रूप से दोषपूर्ण कार्य किया जा रहा हैं घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है साथ ही नियमों के विरुद्ध रोड का कटान किया गया हैं और लगातार कृषि भूमि में मिट्टी डाली जा रही है साथ ही क्षेत्र में कोई भी डंपिंग जोन नहीं है जिससे नदी नालों में मिट्टी भर गई है लोगों को आम रास्ते और पानी की खासी दिक्कतें हैं। क्षेत्र संघर्ष समिति ने कहा अगर 15 दिनों के भीतर जांच नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा क्षेत्र जनों ने कहा कि विभाग का रवैया बिल्कुल ठीक नहीं है वह लगातार गलत तरीके से कार्य करवा रही है और रोड कटान गलत होने से जिससे कई लोगों ने आत्मघाती कदम उठाया उनकी मृत्यु हुई है इसलिए यह मामला गंभीर है सभी प्रावधानों को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है इसलिए तकनीकी चीजो की उच्च स्तरीय जांच हो।
