मुख्य आरक्षी भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, गलतीयां सुधारने का अंतिम मौका

देहरादून| पुलिस दूरसंचार में 272 मुख्य आरक्षी पदों की भर्ती परीक्षा की तिथि अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा तय कर दी गई है| 31 जुलाई को होने वाली लिखित परीक्षा में लगभग 43 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे| आयोग ने अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में गलतियां सुधारने के लिए एक और मौका दिया है|
चयन आयोग के सचिव संतोष बडोली ने कहा कि पुलिस दूरसंचार में मुख्य आरक्षी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को गलतियां सुधारने का अंतिम मौका दिया गया है| यदि किसी अभ्यर्थी ने आवेदन पत्र में गलत जानकारी भरी है तो वह 14 जुलाई तक सुधार कर सकता है| उन्होंने कहा 31 जुलाई को मुख्य आरक्षी के लिए 272 पदों हेतु भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी| लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक टेस्ट लिया जाएगा|