Uttarakhand- मौसम संबंधी अपडेट……. कुमाऊं में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद लगातार बारिश का सिलसिला बना हुआ है ऐसे में हर रोज राज्य में बारिश हो रही हैं हालांकि बीते रविवार और सोमवार को राज्य को बारिश से कुछ राहत मिली है मगर आज दिनांक 12 जुलाई 2022 को मंगलवार के दिन व आगामी बुधवार के दिन राज्य के कुमाऊ के क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है मंगलवार व बुधवार को नैनीताल समेत पूरे कुमाऊं में अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है जिसमें पहले दिन नैनीताल में चंपावत एवं दूसरे दिन नैनीताल बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ के जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है जिसके बाद तापमान में भी कमी आएगी। सीमांत जिला पिथौरागढ़ में अधिक बारिश होने के कारण स्कूल की बिल्डिंग भी ध्वस्त हो गई है और वही चीन सीमा तक जाने वाला लिपुलेख मार्ग भी 5 दिन बाद यातायात के लिए खोला गया है ऐसे में अतिवृष्टि से जिले में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।