
ऋषिकेश। बीते 11 जुलाई 2022 को सोमवार के दिन ऋषिकेश तहसील सभागार में कावड़ यात्रा को लेकर उप जिलाधिकारी ने ऋषिकेश के व्यापारियों, होटल ,धर्मशाला संचालकों, परिवहन संस्थाओं और अधिकारियों के साथ बैठक की और यात्रा को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा भी की। दरअसल आगामी 14 जुलाई 2022 से कावड़ यात्रा प्रारंभ होने जा रही है जिसे लेकर प्रशासन, व्यापारी सभी लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं इसी की समीक्षा के लिए बीते सोमवार को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश ने व्यापारियों एवं परिवहन संस्थाओं और अधिकारियों के साथ बैठक की और कहां की कावड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। इस कावड़ यात्रा में हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा देश के अन्य हिस्सों से लगभग चार करोड़ से अधिक कावड़ियों के आने का अनुमान है और यहां पर आने वाले कावड़ियों को कावड़ की ऊंचाई अधिक से अधिक 7 फुट रखने की अनुमति है एवं प्रत्येक कावड़िए को अपने साथ पहचान पत्र भी लाना होगा एवं यात्रा के दौरान जुगाड़ वाहन को भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
