ब्रिटेन के अगले PM भारतीय मूल के ऋषि सुनक!, पढ़ें पूरी खबर

ब्रिटेन में चल रही राजनीतिक अस्थिरता के बीच नए प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के ऋषि सुनक रेस में सबसे आगे चल रहे हैं| भारतीय मूल के सुनक ने अपना कैंपेन भी शुरू कर दिया है| ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने कंजरवेटिव पार्टी के एक नेता और भविष्य में प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन की जगह लेने के लिए औपचारिक रूप से दावेदारी पेश किया था| सुनक सट्टेबाजों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं| इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद एवं 42 वर्षीय ब्रिटिश सांसद सुनक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में लंबे समय से जॉनसन के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाते रहे हैं| सुनक ने अपनी दावेदारी पेश करने के लिए कंजरवेटिव पार्टी के एक बड़े हिस्से का समर्थन जुटा लिया है| उन्होंने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए सोशल मीडिया में एअ वीडियो के जरिए कहा है कि किसी को इस क्षण को पकड़ना होगा और सही फैसला लेना होगा|